Home मनोरंजन कल्चरल फेस्ट में बिखरे कला के रंग

कल्चरल फेस्ट में बिखरे कला के रंग

दो दिवसीय जिलास्तरीय कार्यक्रम में दिखी हरियाणावीं संस्कृति की झलक

पलवल। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप में दो दिवसीय जिलास्तरीय कल्चरल फेस्ट 2021 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहले दिन छठी से आठवीं तथा दूसरे दिन नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें फोक डांस ग्रुप, फोक डांस सोलो तथा रागनी की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिलेभर के अनेक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि होडल के विधायक जगदीश नायर, नगराधीश अंकिता अधिकारी, सीएमजीजीए अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार, नोडल अधिकारी राजेश कुमार, प्रोग्रामर अर्पित उपाध्याय ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। सभी विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्र प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here