पलवल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीकरी ब्राह्मण मे गौतम कुमार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पलवल, व अर्पित उपाध्याय ने औचक निरिक्षण किया। उन्होंने विद्यालय को पूरी तरह से व्यवस्थित पाया। जिसके लिए उन्होंने स्कूल मुखिया हेमलता को बधाई दी।
हेमलता ने बताया कि हमारे विद्यालय की एक होनहार छात्रा कुमारी सोनिका पुत्री महेश कुमार ने कक्षा 9वीं के लिए नवोदय विद्यालय की जिले की चार सीटों मे से एक सीट पर स्थान प्राप्त किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रा को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। स्कूल मुखिया व समस्त स्टॉफ का धन्यवाद किया तथा छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रेमचंद, आशा रानी, रजनी बाला, देसराज, राजेश पोसवाल, पूनम मंगला, मंजू बाला, सुनीता रानी, सीमा, जोगेन्दर जून, दिनेश शास्त्री व अन्य स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
[the_ad id='25870']