Home शिक्षा ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नये छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नये छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया

पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के प्रांगण में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स के नए सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में खासा उत्साह एवम जिज्ञासा देखने को मिली। कार्यक्रम का प्रारंभ एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन संजीव चंद्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम हमेशा प्रयास करेंगे कि विद्यार्थी यहाँ पढ़कर एक अच्छा मुकाम हासिल करें। संस्थान का प्रयास हमेशा विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपना दृष्टिकोण सकारात्मक रखें, भीड़ का हिस्सा नहीं बनें व समय का सदुपयोग करें। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके अधयापकों, संस्थान के नियमों व उनके पढ़े जाने वाले विषयो के बारे में अवगत कराना था। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य डॉ आरआर पांडेय ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कॉलेज एक परिवार के समान है, जिसमें छात्र-छात्राएं अलग-अलग परिवेश से आकर इसके सदस्य बन जाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुशासन, सहनशीलता, प्रेम और सहिष्णुता जैसे गुणों को विकसित करने के लिए कहा। कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर व प्राचार्य एजुकेशन डॉ लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को सपने जरूर देखने चाहिए और उन सपनों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए कहा कि अनुशासन, समय का पालन शिक्षकों का सम्मान आदि का विद्यार्थी विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने शिक्षकों से भी विद्यार्थियों के सतत विकास के लिए तत्पर रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, अध्यापक, कार्यरत कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here