पलवल। गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, पलवल के एनसीसी गर्ल विंग के तत्वावधान में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का इस बार का विषय नेशन फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट व आजादी का अमृत महोत्सव था। जिसके अंतर्गत सभी गर्ल्स कैंडेट ने मार्च पास्ट करते हुए हमारे राष्ट्रध्वज को सलामी दी।कैंडेट्स ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविताओं से सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती प्रतिभा सिंगला व एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ मनीषा अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सहरावत व उपाध्यक्ष कुमारी प्रीति राठोर का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। श्रीमती रश्मि सेहरावत ने कैंडेट्स को संबोधित करते हुए आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और आजादी को संजोकर रखने का व अपने देश और समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा से कर्म करने का संदेश दिया। श्रीमती प्रतिभा सिंगला ने भी कैंडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि हम बहुत खुशनसीब हैं कि हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने आजाद भारत, आत्मनिर्भर भारत का भी संदेश दिया। लेफ्टिनेंट डॉ मनीषा अग्रवाल ने इस अवसर पर कैंडेट्स द्वारा पौधारोपण भी करवाया व साथ में शपथ भी ली कि हम सभी अपने पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा रखने का हर संभव प्रयास करेंगे व अपनी धरा को प्रदूषित होने से बचाएंगे। इस अवसर पर हरियाणा गर्ल्स बटालियन नूंह से हवलदार असगर अली, सुनील, दिनेश, सोनू , श्री अमित मनचंदा, तुलसी भी उपस्थित रहे।
एसडी कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
[the_ad id='25870']