पलवल। एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में स्कूल ऑफ लॉ एवं स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स विभाग के नव-प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक नीतियों, मानदंडों एवं सुविधाओं आदि के बारे में संक्षिप्त परिचय कराना था।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन, तिलक, सरस्वती वंदना एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई, उपकुलपति डॉ एनपी सिंह, विधि संकाय अध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, डीन एकेडमिक्स डॉ सचिन गुप्ता, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर देवेश भटनागर व सभी विभागों के संकायाध्यक्षों तथा विभागाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि एमवीएन विश्वविद्यालय 2012 से लगातार कुशल शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को उत्तम सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक शिक्षा प्रदान कर रहा है। जिससे छात्रों का चतुर्मुखी विकास हो सके एवं वे समाज व राष्ट्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उपकुलपति डॉ डॉ एनपी सिंह ने छात्रों को अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कौशल विकास बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार छात्रों को अच्छी गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप तंवर ने सतत मूल्यांकन पद्धति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इससे छात्रों पर परीक्षा के दबाव को कम करने में मदद मिलती है तथा छात्रों को अच्छे ज्ञान के साथ-साथ उनका उचित मूल्यांकन भी हो पाता है। मुख्य अतिथि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट संजय गाखर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पैनल एडवोकेट व विधि अधिकारी सतमिता घोष ने कहा कि छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ अपना एवं राष्ट्र के विकास के लिए अपनी कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए और पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। संजय शर्मा ने व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान देते हुए कहा कि छात्रों को मनोवृत्ति (एटीट्यूड) और एवं ज्ञान (नॉलेज) के साथ- साथ कौशल (स्किल) बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे जोश सदैव बना रहे। विधि संकाय अध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य समाज सेवा है और हम वसुधैव कुटुंबकम अर्थात संपूर्ण धरती एक परिवार है और सत्यमेव जयते, के उद्देश्य को पूरा करने के लिए छात्रों के साथ गांव गांव विधिक सहायता शिविर लगाकर गरीब एवं पीड़ित परिवारों को न्याय की सुविधा प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं। राहुल मोंगिया ने विश्वविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट के बारे में छात्रों को बताते हुए पूर्व में विभिन्न कंपनियों में चयनित छात्रों के विषय में भी बताया।एडमिशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने छात्रों को विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा होने के लिए बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में डॉ रामवीर सिंह ने सभी संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं का कार्यक्रम के कुशल संपादन के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर शिक्षक अजय कुमार, राहुल मोंगिया, अतिमा सुनर्या, डॉ वंदना, दीपू सिंह, रितु मुद्गल, आराधना, मुकुल खन्ना, किशोर कुमार झा, प्याली गोपे, सुधीर डूडेजा, अभय श्रीवास्तव, कपिल चौहान, गौरव शर्मा, भूप राम आदि सभी स्टाफ छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित थे।
Home शिक्षा एमवीएन विश्वविद्यालय में नव-प्रवेशित विधि, प्रबंधन व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं के लिए...
एमवीएन विश्वविद्यालय में नव-प्रवेशित विधि, प्रबंधन व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
[the_ad id='25870']