पलवल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एनसीसी कैडेट्स द्वारा फुट पोलिसिंग एंड प्लग रन ऑन मैनैंस ऑफ प्लास्टिक एंड विकल्प प्लास्टिक कार्यक्रम के तहत पलवल शहर के सार्वजानिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, अनाज मंडी एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अमर जवान ज्योति स्थल से एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने हुए समान के कचड़े एवं अन्य सामग्री को चुन करके उठाया और एक जगह इकट्ठा करके डस्टबिन में डाला गया। यह कार्यक्रम लेफ्टिनेंट उदय सिंह एनसीसी ऑफिसर राजकीय आईटीआई पलवल के मार्गदर्शन एवं अगुवाई में संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को जागरूक करते हुए प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल के नुकसान के बारे में तथा इसके स्थान पर कपड़े व पेपर से बनी थैली के फायदे के विषय में बताया गया, ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।
[the_ad id='25870']