शारीरिक उन्नति के साथ पढ़ाई में अग्रसर रहना हमारा लक्ष्य – कुसुम चौधरी
पलवल। होडल के निकट भिड़ूकी गांव स्थित एनवीएन स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए स्कूल की डायरेक्टर कुसुम चौधरी ने बताया कि उन्हें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एनवीएन स्कूल के छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे छह छात्रों ने गणित में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। चार छात्रों ने +95% अंक प्राप्त किए। सात छात्रों ने +90% अंक प्राप्त किए।
गणित का परिणाम शानदार रहा। 21 छात्रों ने मेरिट हासिल की, 15 छात्रों ने गणित में 90+ अंक हासिल किए। टॉप स्कोर गणित में 100, कंप्यूटर साइंस में 98, सोशल स्टडीज में 98, अंग्रेजी में 96, साइंस में 95, हिंदी में 97 रहा। उन्होंने बताया कि पिछले साल प्रतिबंधों के बावजूद, एनवीएन स्कूल ने हमारे बोर्ड कक्षा के छात्रों के लिए लगभग सात से सात महीने के लिए शारीरिक कक्षाओं का प्रबंधन किया है। यदि सामान्य ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित की जाती, तो मुझे यकीन है कि हमारे छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी सफलता हासिल की होती।
उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि हमने छात्रों को जो ध्वनि शिक्षा आधार प्रदान किया है, वह उनके भविष्य में शानदार सफलता हासिल करने में उनकी बहुत मदद करेगा।