Home कारोबार एनजीएफ कॉलेज में पलवल की पहली सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेंस लैब का उदघाटन

एनजीएफ कॉलेज में पलवल की पहली सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेंस लैब का उदघाटन

छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा के साथ सरकारी नौकरियों की तैयारी का मिलेगा लाभ

पलवल। एनजीएफ कॉलेज में सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेंस लैब का उदघाटन किया गया। यह लैब छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अनेक प्रकार की रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करेगी। इसके साथ साथ छात्रों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराएगी। ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनमें स्किन भी डेवलप हो सके। जिससे विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी जैसे आईएएस, नेवी, बैंक, यूपीएसई, शिक्षक पात्रता परीक्षा, पुलिस परीक्षा की तैयारी कॉलेज में कर सकें। आज के समय में समय की जरूरत के अनुसार लैब को अत्याधुनिक मशीनों से युक्त तथा अनुभवी स्टाफ के साथ सुसज्जित किया गया है। जिससे पढाई खत्म होने के बाद उन्हें भटकना न पड़े। पलवल जिले मे यह एनजीएफ कॉलेज में पहली लैब है। जो छात्रो को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह की जानकारी देगी। मुख्य अतिथि के रूप में हरभजन जोकि हौंडा कंपनी में 30 वर्षों के अनुभव तथा चेयरमैन टास्कफोर्स के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े हैं। विशिष्ट अतिथि एमपी सिंह, अमरदीप सिंह आदि मौजुद थे। कॉलेज के सीईओ अश्वनी प्रभाकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जर्मनी से आई मिस एलीओना जोकि हंस रोबोटिक में मैनेजेर के रूप मे कार्यरत हैं, उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया। सीईओ ने बताया कि यह लैब कॉलेज छात्रों के अलावा बाहरी छात्रों के लिए भी काम करेगी। जिससे वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम राजेश प्रभाकर की देखरेख मे हुआ। जिसमें कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ के लोगों ने बढ़ चढ़कर बड़ी ही उत्सुकता से भाग लिया। अंत में कॉलेज के सीईओ अश्वनी प्रभाकर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here