पलवल। एनजीएफ कॉलेज में पलवल हाट के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। बच्चों ने अलग अलग तरह के स्टाल लगाए हुए थे। जिसमें कुल्फी, पान, छोले कुलचे, कस्टड, चाट आदि थे, जो बच्चों ने अपने आप बनाई थी। इसके अलावा दिवाली के दीये, झूमर, लड़ी जोकि अपने हाथों से निर्मित की थी। अनेक स्टालों में मास्क, मेहंदी, पाट डेकोरेशन स्टाल तथा कुछ खेल भी शामिल थे। पलवल हाट कार्यक्रम में सभी बच्चों तथा स्टाफ के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चीजों ने सभी का मन मोहित कर दिया। उनकी कलाकृतियों ने निरीक्षण करने वाली टीम को उलझन में डाल दिया कि किस टीम को पुरस्कृत किया जाए। प्रथम श्रेणी में भारती, खुशी, अंजली, गौरव तथा द्वितीय श्रेणी में आंचल, दीया और रेखा तथा तृतीय श्रेणी में मीनाक्षी, नेहा, सोहिल, चिराग और पूजा को पुरस्कृत किया गया। एनजीएफ ग्रुप के सीईओ अश्विनी प्रभाकर ने सभी बच्चों शुभकामनाएं दीं और भविष्य में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम कराने को कहा। ताकि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को काॅलेज निखार सके और एक उज्जवल भविष्य बना सके।
एनजीएफ कॉलेज में आयोजित पलवल हाट कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न स्टाल लगाकर दिखाया हुनर
[the_ad id='25870']