पलवल। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था में हर वर्ष की परम्परा रही है कि पवरीक्षओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाता है। इस वर्ष भी ये समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। संस्थान के चैयरमैन संजीव चंद्रा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास किया जा सकता है। उन्होंने दुनिया के सफल लोगों के उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ हमें अपने कौशल और व्यक्तित्व को और अधिक निखारना है। वर्ष दर वर्ष संस्थान के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप कर रहे है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है। इस वर्ष भी हमारे 21 छात्रों ने यूनिवर्सिटी में स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि विद्यार्थी उस मिट्टी की तरह है, जिसे जिस ढांचे में ढला जाये ढल जाते है। जैसा ज्ञात है कि एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स पलवल का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है। संस्थान हमेशा शिक्षा और उससे भी अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत है। यहां हमेशा विद्यार्थियों की लगन और प्रतिभा का सम्मान होता है, ताकि भविष्य की ये अमूल्य निधि और संचित की जा सके। सम्मानित किए गए यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किये हुए मेधावी छात्र-छात्राएं दीक्षा जैन, कपिल भारद्वाज, आनंद पांडे, अविनाश कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, विनय कुमार, लक्ष्मी सोरौत, नेहा, रिंकी को सम्मानित किया गया।
एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
[the_ad id='25870']