पलवल। शुक्रवार को जीवन बचाओ मुहिम के तहत उपकार मंडल हसनपुर के सहयोग से स्वर्गीय संतराज बैंसला चेयरमैन गाँव बिल्लोचपुर के सुपुत्रों ने अपने गाँव में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती मूथरी देवी जी की स्मृति में लगाया गया। जिसमें सोनू चेयरमैन, सचिन सरपंच, देवेंद्र मास्टर, मनोज भाटी, जयवीर नागर, महेश चेयरमैन, नरेश बैंसला, सुंदर नागर, मनोज पंचायत मेंबर, मानसिंह ठेकेदार ने स्वेच्छा रक्तदान किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह यात्री, राजेंद्र सिंह ने रकदाताओ को रक्तदान के फायदे बताते हुए जागरूक किया। नरेश बैंसला भवाना ने 18वी बार तथा कपिल अधाना ने 8वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर श्री महेश मालिक, डॉ प्रशांत गुप्ता, संस्थापक अपना ब्लड बैंक पलवल ने अपील की कि हमें स्वर्गीय संतराज बैंसला के सुपुत्रों की भांति अपने बुजुर्गों की याद में स्वयं रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। शिविर में 36 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्क्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में नग्गी भड़ाना, किशन सिंह हवलदार, रति खान , उधम मवई, शिव सिंह ठाकुर का अहम योगदान रहा।
उपकार मंडल हसनपुर के सहयोग से अपना ब्लड बैंक ने रक्तदान आयोजित किया
[the_ad id='25870']