Home शिक्षा इंटर स्कूल योगासन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

इंटर स्कूल योगासन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पलवल। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल के तत्वावधान में इंटर स्कूल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप योगाचार्य गुरुमेश सिंह के सानिध्य में दीप पब्लिक स्कूल असावटी के प्रांगण में लेखराम एडवोकेट की अध्यक्षता मे हवन गायत्री महायज्ञ के बाद आरंभ हुई। कार्यक्रम का संयोजन सुनील आर्य ने किया तथा अध्यक्षता स्कूल संचालक जगदीश कौशिक ने की। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि स्वामी सुबोध आचार्य गुरुकुल गदपुरी, नरेंद्र सिंह नंबरदार, रमेश पहलवान, उमेद सिंह शास्त्री व देवी सिंह ने पुरस्कृत देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका लक्ष्मण सिंह देशवाल, चंद्रपाल माहोर, उमेश योगी घोड़ी, भगत सिंह जाखड़ चांट तथा सुनील कुमार ने निभाई। बाकी परिणाम इस प्रकार रहा।
पांच से आठ आयु लड़के देव, गौतम, ऋषभ, रौनक, आठ से 12 वर्ष मुकुल हर्ष, सत्यम, सोनू, 12 से 15 वर्ष मुकुल, अभिषेक, रचित व प्रशांत, 15 से 18 वर्ष संदीप, शुभम, प्रिंस, 18 से 21 वर्ष आशीष, मयंक, विवेक विजेता रहे। इसी प्रकार आठ से 12 आयुवर्ग की लड़की देखता, रचना, दिव्या, कुमकुम, 12 से 15 वर्ष की लड़की निशा, कुमारी अंजली, अंजली कुमारी विजेता रहीं।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here