पलवल। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा राज्य में स्थित राजकीय व निजी आईटीआई में सत्र 2021-22 की प्रथम काउंसलिंग की प्रक्रिया 16 अक्तूबर को पूर्ण होने उपरांत दूसरी काउंसलिंग का शेड्यूल शुरू हो गया है। दूसरी काउंसलिंग के शेड्यूल के अंतर्गत 18 अक्टूबर को रिक्त सीटों की सूचना दाखिला पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है। इस बारे में राजकीय आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया है कि आईटीआई पलवल में कुल 664 सीटों के प्रति 16752 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रथम काउंसलिंग में 396 विद्यार्थियों को सीट अलॉट की गई। जिनमें से 146 विद्यार्थियों ने फीस भरकर दाखिला ले लिया है। प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया है कि जिन उम्मीदवारों का पहली लिस्ट में सीट अलॉट हुई और दाखिला नहीं लिया या एडमिशन फीस जमा नहीं करवाई, उनको अलाट की गई सीट रद्द कर दी गई है। उनको दूसरी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्र को 500 रूपये और छात्रा को 250 रूपये जुर्माना ऑनलाइन पोर्टल परभरने के बाद ही दूसरी काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा । जिन विद्यार्थियों को प्रथम काउंसलिंग में सीट अलॉट नहीं हुई, उन्हें दूसरी काउंसलिंग मे स्वतः शामिल किया जाएगा। दूसरी काउंसलिंग के लिए यदि विद्यार्थी चाहे तो दाखिले के लिए विकल्प में व्यवसाय भी पोर्टल पर बदल सकते हैं। इस कार्य के लिए 18 से 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन दाखिला पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट कम सीट अलॉटमेंट 22 अक्टूबर को जारी होगी। दस्तावेजों की जांच संबंधित आईटीआई में 22 से 24 अक्टूबर तक उपस्थित होकर करवानी होगी। जिसके दस्तावेज सही पाए जाते हैं, उन्हें दिनांक 22 से 26 अक्टूबर तक फीस जमा करवानी होगी। अन्यथा उनकी सीट अलॉटमेंट रद्द हो जाएगी। छात्रों के दाखिले की मेरिट लिस्ट के अनुसार संस्थान द्वारा अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई हुई है व छात्रों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी जा रही है, ताकि छात्र दाखिले से वंचित ना रहे।
आईटीआई का दाखिला पोर्टल 22 अक्तूबर तक खुला
[the_ad id='25870']